पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। नकटादाना विद्युत उपकेंद्र के 33 केवी लाइन में फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली उपकेंद्र से जुड़े फीडरों की सप्लाई बाधित रही। सुबह सुबह सप्लाई न आने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने फॉल्ट सही करने के बाद विद्युत सप्लाई चालू हो सकी। गुरूवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद शहर की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। सुबह पौने सात बजे नकटादाना उपकेंद्र से जुड़े मोहल्ला अशरफ खां,भूरे खां,खकरा,सराय खां,साहूकारा,डोरीलाल,शेखचांद,नकटादाना चौराहा,ऑफीसर कॉलोनी,बेनी चौधरी,डालचंद,फीलखाना समेत अन्य मोहल्लों की बिली गुल हो गई। सुबह सुबह बिजली न होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं के घरेलू कामकाज भी प्रभावित हुए। जानकारी करने पर पता चला कि नकटादाना विद्युत उपकेंद...