रांची, दिसम्बर 25 -- रांची, संवाददाता। वाराणसी में 26 से 28 दिसंबर तक होने वाली 33वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को झारखंड टीम रवाना हुई। इससे पूर्व झारखंड थ्रोबॉल संघ ने चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों के लिए पांच दिनी तैयारी शिविर लगाया था। बालिका टीम का प्रशिक्षण पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में व बालकों का शिविर चतरा के सिमरिया में आयोजित हुआ। संघ के अध्यक्ष वेदांत कौस्तव ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...