गाजीपुर, सितम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहरवासियों को गुरुवार को भीषण गर्मी और उमस के बीच घंटों तक बिजली संकट से जूझना पड़ा। 33 केवी लाइन में अचानक आई तकनीकी खराबी (ब्रेकडाउन) के चलते दोपहर करीब तीन बजे से देर रात तक शहर के अधिकांश इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली विभाग की टीम शाम से ही फॉल्ट तलाशने में जुटी रही, लेकिन तब तक पूरे शहर में अंधकार छाया रहा। इस दौरान दर्जन भर से अधिक फीडर प्रभावित रहे। जिन क्षेत्रों में आपूर्ति ठप रही, उनमें लंका, महुआबाग, भुतहियां, मिश्रबाजार, सिकंदरपुर, लालदरवाजा फीडर, बंशीबाजार, कचहरी, पुलिस लाइन, नवाबगंज, टेढी बाजार, विशेश्वरगंज सहित अन्य मोहल्ले शामिल हैं। गर्मी और उमस से बेहाल लोग बिजली विभाग को फोन करते रहे, लेकिन कहीं से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सबसे बुरा हाल उन लोगों का रहा, जिनके घरों में इन...