धनबाद, सितम्बर 11 -- रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गयी दो सब स्टेशन की बिजली बाधित रही धनबाद, कार्यालय संवाददाता 33 हजार हाईटेंशन तार (कांड्रा ग्रिड) की लाइन में खराबी में आने से भूली व पॉलीटेक्निक सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे क्षेत्र में घोर बिजली संकट उत्पन्न हो गई। विभाग रोटेशन पर बिजली आपूर्ति कर लोगों को थोड़ी राहत दी गई। बिजली सुबह दस बजे कटी जो शाम पांच बजे के बाद खराबी दूर कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गई। जब जाकर लोगों को राहत मिली। अंडर ग्राउंड केबल में आई खराबी सहायक अभियंता सुजित कुमार का कहना है कि कांड्रा ग्रिड (गोविंदपुर) 33 केवीए अंडर ग्राउंड केबल में खराबी आ गई। इससे भूली व पॉलीटेक्निक सब स्टेशन की बिजली बाधित रही। इससे पूरी भूली व पॉलीटेक्निक रोड,बाबूडीह,पाल नगर,बारामुड़ी,झाडूडीह,वीआईपी कॉलोनी सहित अन्य क्षे...