नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन OnePlus 15R भारतीय बाजार में 17 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव है, जहां कंपनी इसके खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। वनप्लस ने आज कंफर्म किया है कि अपकमिंग फ्लैगशिप, वनप्लस 15R में R-सीरीज डिवाइस में अब तक का सबसे एडवांस्ड सेल्फी कैमरा लगा है। वनप्लस 15R, दमदार परफॉर्मेंस और दमदार फोटोग्राफी को मिलाकर वनप्लस 15 सीरीज में एक बढ़िया एडिशन है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए एक नजर डालते हैं...पहला R-सीरीज फोन जिसमें इतना तगड़ा सेल्फी कैमरा वनप्लस 15R पहला R-सीरीज डिवाइस है जिसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है, जो वनप्लस 13R के 16 मेगापिक्सेल सेंसर के मेगापिक्सेल काउंट को दोगुना कर देता है। इसके अलावा, कैमरे में ऑटोफोकस फीचर है, जो R-सी...