सुपौल, दिसम्बर 29 -- छातापुर। राजेश्वरी थाना क्षेत्र के कटही गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह पुलिस ने एक चारपहिया वाहन पर लदी 324 लीटर नेपाली सोफिया शराब बरामद की। चालक भागने में सफल रहा, जबकि नीतीश कुमार (फुलकाहा, अररिया) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हेतु सुपौल भेजा गया। पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गई। शराब की खेप 12 बोरियों में पैक 1080 बोतलों की थी। थानाध्यक्ष यूगल किशोर ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 160/25 दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के खिलाफ स्पष्ट संदेश है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...