नई दिल्ली, अगस्त 4 -- इंडियन स्मार्ट टीवी मार्केट में अब एक नया नाम जुड़ गया है Elista के नया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है। Elista ने जल्द ही अपनी नई QLED Google TV रेंज भारत में पेश की है, जिसमें 32‑इंच HD, 43‑इंच Full HD और 55‑इंच 4K UHD मॉडल शामिल हैं । ये मॉडल खास तौर से उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो पिक्चर क्वालिटी, स्मार्ट इंटरफेस और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए अफोर्डेबल टीवी खरीदना चाहते हैं। नए टीवी में QLED पैनल के साथ HDR10+ सपोर्ट, बेहतर ब्राइटनेस और कलर कंट्रास्ट मिलता है। गूगल TV इंटरफ़ेस, built-in Google Assistant और Chromecast से टीवी को वॉयस कमांड्स, यूजर-फ्रेंडली UI और स्मार्ट होम इंटीग्रेशन से लैस किया गया है। इसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे OTT ऐप्स पहले से इंस्टॉल होते हैं। Elista QLED Goo...