नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नया Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके काम की खबर है। आज भारतीय बाजार में देसी ब्रांड Cellecor ने JioTele OS पर चलने वाली अपनी नई QLED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। यह रेंज तीन स्क्रीन साइज - 55-इंच (4K अल्ट्रा एचडी), 43-इंच (फुल एचडी), और 32-इंच (एचडी) में उपलब्ध है। नई लाइनअप में अल्ट्रा-स्लिम, एजलेस डिजाइन है और यह जियो इकोसिस्टम से जुड़ा हुआ है। सेलेकॉर की अपनी क्वांटम ल्यूसेंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस, ये टीवी बेहतर ब्राइटनेस, ज्यादा रिच कलर डेप्थ और बेहतर कंट्रास्ट देते हैं, जो कंटेंट देखने का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करता है।टीवी के खास फीचर्स टीवी चमकीले कलर्स और बेहतर ब्राइटनेस के लिए क्वांटम ल्यूसेंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, जियोहॉटस्टार, जियोसावन, जि...