ऋषिकेश, अक्टूबर 27 -- ऋषिकेश में कबूतरबाजी के शौकीन दोस्तों में ऐसी रार हुई कि वह हत्या तक पहुंच गई। घर से बुलाकर ले गए दोस्त अक्षय ठाकुर ने अजेंद्र को 32 बार चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल पर मौजूद किसी भी शख्स ने इस वारदात को रोकने की कोशिश तक नहीं की। अजेंद्र को लहूलूहान करने के बाद आरोपी उसे मायाकुंड स्थित निजी अस्पताल भी लेकर पहुंचा। यहां अजेंद्र की हालत गंभीर लगी तो परिजनों के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। अजेंद्र के पिता रायचंद कंडारी बार-बार यही सवाल कर रहे थे कि आखिर मेरे बेटे का क्या कसूर था? उसका एक हाथ भी ठीक से काम नहीं करता था। दिव्यांग बेटे की इस तरह की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, लेकिन कोई भी बीचबचाव में नहीं आया। एम्स में बेटे को देखने तक का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी मा...