जहानाबाद, जनवरी 24 -- हुलासगंज, निज संवाददाता विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जहानाबाद में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अभियान में कंपनियों की भारी रुचि को देखते हुए इसका विस्तार 21 जनवरी तक किया गया था। इस प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय के कुल 88 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद 32 छात्रों का चयन सुनिश्चित हुआ। इस पूरे प्लेसमेंट अभियान का सफल संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सुधीर कुमार एवं असिस्टेंट टीपीओ अलका रंजन के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. द्वारिका दास नीमा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने टीपीओ सेल के प्र...