लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 30 -- विभागीय लापरवाही की वजह से औरंगाबाद पावर हाउस से होने वाली बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई है। 30 से ज्यादा गांवों को 32 घंटों से बिजली नहीं मिल पाई है। बिजली कटौती से लोग बेहाल हो उठे हैं। लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार की शाम को एक घंटे इछना फीडर फीडर की सप्लाई चलने के बाद फिर गायब हो गई। सप्लाई सुचारु रूप से कब बहाल होगी कोई बताने को तैयार नहीं है। औरंगाबाद पावर हाउस की बिजली व्यवस्था की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। यहां की बिजली कटौती आम बात हो गई है। औरंगाबाद उपकेंद्र के इछना फीडर से मिलने वाली बिजली पिछले 32 घंटों से लड़खड़ाई है। क्षेत्र के लोगों को बमुश्किल एक घंटे ही बिजली मिल सकी है। अधिकारी जहां इसके पीछे हाइटेंशन लाइन ब्रेक होना व लोकल फाल्ट को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं ल...