शामली, दिसम्बर 29 -- वन विभाग द्वारा साढ़े चार सौ हेक्टेयर भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया में प्रभावित हो रहे 32 गांवों के किसानों के भाकियू ने कैराना तहसील का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष दोनों ने समस्या का समाधान न होने पर आर पार की जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गाजीपुर बोर्ड की तरह से आंदोलन की चेतावनी दी है। समाधान न होने पर किसानों ने आत्मदाह की चेतावनी दी। सांसद इकरा हसन भी किसानों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंची, उन्होंने सड़क से लेकर संसद तक किसानों की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन धरना समाप्त कर दिया गया। वन विभाग द्वारा 32 गांवों में करीब साठ हजार भूमि पर अपना दावा करने एवं उसे राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए जहां किसानों को कृषि...