रामपुर, जनवरी 17 -- राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को नवनिर्मित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का प्रारम्भ हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो. डॉ. जागृति मदान धींगड़ा ने बताया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। परीक्षा से पूर्व मुख्य द्वार पर ही छात्र छात्राओं की सघन जांच की गई। इंपैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा दीक्षित कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन रामपुर का परीक्षा केंद्र भी महाविद्यालय में ही बनाया गया है। परीक्षा प्रभारी प्रो. डॉ. सै. मो. अरशद रिजवी ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक चली। पहली पाली में पंजीकृत 334 परीक्षार्थियों में से 317 पर...