गोपालगंज, जनवरी 20 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के क्रम में मंगलवार को गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड पहुंचकर विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 316 करोड़ रुपये की लागत से 40 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें 181 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का शिलान्यास तथा 135 करोड़ रुपये की सात योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी घोषित योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि आम लोगों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके। समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के तहत सारण तटबंध के विभिन्न हिस्सों में कराए जा रहे सुदृढ़ीकरण, ऊंचीकरण और सुरक्षा कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तटबंध मजबूत होने से बाढ...