नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- मल्टीबैगर कंपनी ए-1 लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट उछलकर 1840.90 रुपये पर बंद हुए हैं। ए-1 लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 3100 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी अब अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। ए-1 लिमिटेड 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी। साथ ही, कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी। ए-1 लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2816.55 रुपये है। करीब आ गई रिकॉर्ड डेटमल्टीबैगर कंपनी ए-1 लिमिटेड अपने निवेशकों को 3 फ्री शेयर बांटेगी। कंपनी के शेयर 31 दिसंबर 2025 को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर कारोबार करेंगे। ए-1 लिमिटेड अपने शेयर को भी 10 टुकड़ों में बांट रही है। कंपनी...