गोपालगंज, जून 9 -- भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने पडरौना गांव में कार्रवाई करते हुए 310 पीस शराब और बाइक जब्त की। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में बरामद बाइक के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ------ मां बेटे को मार पीटकर मंगलसूत्र छीना, प्राथमिकी दर्ज भोरे। स्थानीय थाने के कल्याणपुर गांव में मां-बेटे को मार पीटकर घायल कर मंगलसूत्र छीन लिया गया। मामले को लेकर उसी गांव के अजय भर सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के अशोक भर की पत्नी दुखनी देवी अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी। इसी दौरान उसे पता चला कि उसी गांव के अजय भर सहित चार लोग उनके बेटे को मार रहे हैं। बचाने गई तो उसको भी मार पीटकर घायल करते हुए कर गले से सोने का मंगलसूत्र छी...