सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- सुलतानपुर। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित स्कूलों के 31 मार्च को 2026 को 49 शिक्षक सेवा निवृत्त होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च 2026 को जिले में बेसिक शिक्षा परिषद से 49 शिक्षक सेवानिवृत्ति होंगे। इसमें ब्लॉक मोतिगरपुर से दो, दूबेपुर से छह, धनपतगंज से दो, बल्दीराय से तीन, कादीपुर से एक, जयसिंहपुर दो, अखंड नगर से पांच, प्रतापपुर कमैचा से दो, कुड़वार से पांच, कूरेभार से चार, भदैया से सात,करौदी कला से चार, लम्भुआ से चार, दोस्तपुर से एक शिक्षक सेवानिवृत्ति होंगे। वर्ष 2025 में सेवा निवृत्त 53 शिक्षकों में से 48 का जीपीएफ का भुगतान हो गया है। और सभी को पेंशन प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि बीमा भुगतान की प्रक्रिया गतिमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...