मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला प्रशासन ने 31 माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इसमें सकरा में संचालित 14 कंपनियों समेत पूर्व से सूचीबद्ध 21 कंपनियां शामिल है। नोटिस में कंपनी व वसूली के कागजात नहीं देने पर विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सकरा में 10 कंपनियों से जवाब मांगा गया है कि जिला प्रशासन को बगैर सूचना दिए किस अधिकार से व्यवसाय किया जा रहा है। एक हफ्ते में कागजात नहीं देने पर कंपनियों के खिलाफ एफआईआर से लेकर कार्यालय सील तक कर चेतावनी दी गई है। माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की प्रताड़ना के पीछे प्रखंड व थाना स्तर पर लापरवाही भी सामने आ रही है। अवैध ढंग से संचालित कंपनियों पर कार्रवाई के लिए जिले से जारी पत्र प्रखंड व थाने में पहुंचकर दब गया और गांव-गांव माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का गोरख...