अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत अनुदान पर 15 दिसम्बर तक सोलर पम्प की बुकिंग करने वाले 119 किसानों का चयन हो गया है। उपकृषि निदेशक डा. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि बुकिंग कन्फर्म होने के उपरान्त सम्बंधित किसानों के पंजीकृत मोबाइल पर संदेश भी पहुंच गया है ऐसे में सम्बंधित किसानों को 31 दिसम्बर के मध्य कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन जनरेट चालान द्वारा इंडियन बैंक के किसी भी शाखा में अथवा ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य है। कृषक अंश जमा न करने पर सम्बंधित किसान का चयन स्वत: निरस्त हो जाएगा और टोकन मनी की धनराशि जब्त हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...