औरैया, दिसम्बर 23 -- औरैया। औरैया जनपद के सभी न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिले के समस्त न्यायालय 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। बुधवार 24 दिसंबर को न्यायालयों का इस वर्ष का अंतिम कार्य दिवस होगा। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (डीबीए) के वरिष्ठ सदस्य महावीर शर्मा, अधिवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश के बाद जिले के सभी न्यायालय 1 जनवरी 2026 से पुन: नियमित रूप से कार्य करना शुरू कर देंगे। अवकाश के दौरान नियमित न्यायिक कार्य नहीं होंगे। हालांकि, आवश्यक एवं आपातकालीन मामलों के लिए संबंधित न्यायालयों द्वारा आवश्यक व्यवस्था यथावत रहेगी। न्यायालयों के बंद रहने से वादकारियों और अधिवक्ताओं को अपने मुकदमों की तारीखों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...