जामताड़ा, दिसम्बर 11 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर परिसर में बुधवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे नारायणपुर बीडीओ देवराज गुप्ता ने उपस्थित मुखिया एवं किसानों को रबी फसल के लिए आलू, सरसों, चना एवं गेहूं की फसल बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने सभी मुखिया को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने पंचायतों में किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। इसलिए सभी किसान समय सीमा के भीतर बीमा अवश्य कराएं। इस कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी परेशचन्द्र दास, जेई रवि उरांव, दुबराज राय, परमानंद राय, नुनूलाल सोरेन, सीताराम ब...