नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- IPO News Updates: इस हफ्ते सिर्फ एक कंपनी का आईपीओ ही खुलने जा रहा है। कंपनी का नाम मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ (Modern Diagnostic IPO) है। कंपनी के आईपीओ का साइज 36.89 करोड़ रुपये का है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ के जरिए कंपनी 41 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। यह साल आखिरी आईपीओ होगा। यह भी पढ़ें- 2025 का छुपा रुस्तम निकला यह IPO, निवेशकों को हुआ 146% का फायदाक्या है प्राइस बैंड? कंपनी ने 85 रुपये से 90 रुपये तक प्राइस बैंड तय किया है। मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का है। निवेशकों को कम से कम 2 लॉट पर दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 288000 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। यह...