दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा। आगामी 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिलास्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है। डीएम कौशल कुमार ने इस संबंध में सोमवार को बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 31 दिसंबर को लहेरियासराय स्थित ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों का ऑडिशन 24 दिसंबर को लहेरियासराय स्थित ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से होगा। ऑडिशन कार्यक्रम में चयन होने के बाद ही कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। 31 दिसंबर को प्रात: नौ बजे से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 1600 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो आदि नेहरू स्टेडियम में आयोजित होंगे। फोटोग्राफी एवं डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म प्रतियोगिता भी होगी। स्थाप...