नई दिल्ली, अगस्त 19 -- मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी लग्जरी सेडान 1 अप्रैल को बंद कर दिया था। हालांकि, कंपनी के जिन डीलरों के पास इसका पुराना स्टॉक बचा हुआ है, वो इसे बेच रहे हैं। मारुति ने हाल ही में सियाज (Maruti Ciaz) के जुलाई सेल्स का ऑफिशियल डाटा शेयर किया है। पिछले महीने इस कार को बड़ी मुश्किल से 173 ग्राहक मिले। इसकी बचे हुए स्टॉक को सेल करने के लिए कंपनी अगस्त 2025 में 45,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। आइए इसकी पिछले 6 महीने की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफा मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान सियाज (Ciaz) लंबे समय से C2-सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार रही है, लेकिन इस बार बुरी तरह बिक्री के मामले में पिछड़ गई है। जुलाई 2025 में ...