साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- बरहड़वा। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीपीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में बीपीओ विजय कुमार ने मनरेगा कर्मियों को बताया कि सरकार की ओर से मनरेगा योजना में पारदर्शिता को लेकर अब मनरेगा मजदूरों फैश ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। सभी रोजगार सेवक को अपने अपने पंचायत में 31 अक्टूबर तक सभी मजदूरों का फैश ई-केवाईसी करवा लेने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही ई- सक्षम साफ्टवेयर में ई- केवाईसी स्टडी करवाना है,ताकि युक्तधारा के तहत योजनाओं का चयन करना है । बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के पूर्व सभी मनरेगा योजना को सत्यापित कर पूर्ण योजना को बंद करना है। आवास योजना के मनरेगा लाभुकों को मजदूरी भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। मौके पर कनिय अभियंता शैखर सुमन , रोजगार सेवक मो....