लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर 31 दिसंबर तक पिछले सत्र का पूरा बकाया भुगतान नहीं मिला तो वह चीनी मिल की गन्ना आपूर्ति को बाधित करने कर मजबूर होंगे। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण विद्युत आपूर्ति को दिन में किए जाने की भी मांग की है। एसडीएम को दिए ज्ञापन में संगठन ने कहा है कि चीनी मिल पलिया ने सत्र 2024-2025 का गन्ना भुगतान अभी तक किसानो को दिनांक छह फरवरी 2025 तक ही मिला है। जबकि लगभग 33 दिन का बकाया अभी भी बाकी है और नया सत्र शुरू हुए करीब एक माह बीत चुका है और इस सत्र का लगभग 150 करोड़ का गन्ना मिल ले चुकी है। संगठन ने कहा है कि अगर पिछले सत्र का बकाया भुगतान दिनांक 31 दिसंबर तक नहीं किया गया तो किसान मजबूरन प्रतिदिन दो दो घंटे चीनी मिल की गन्ना आपूर्ति रोकेंगे। इसके स...