संभल, मई 28 -- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2025-26 के लिए अधिसूचित फसलों का बीमा कराने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। किसान 31 जुलाई तक खरीफ सीजन की फसलों का बीमा करा सकते हैं। उपकृषि निदेशक अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि योजना में इस बार धान, मक्का, बाजरा और उर्द को शामिल किया गया है। इन फसलों पर किसानों को मात्र 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। बीमा कराने वाले किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, तूफान, बिजली गिरने, भूस्खलन, रोग या कीटों से होने वाली फसल क्षति की स्थिति में बीमा कवर के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ये स्थितियां होंगी बीमा दावे के योग्य। - बुआई न हो पाने या असफल बुवाई की स्थिति। - खड़ी फसल की प्राकृतिक आपदाओं या कीट/रोग से क्षति। -बुआई के एक माह बाद से लेकर कटाई के 15 दिन पूर्व ...