रुडकी, जनवरी 22 -- लक्सर, संवाददाता। जालंधर रेलवे स्टेशन पर सिटी यार्ड में पुल के मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य से लक्सर हरिद्वार तथा लक्सर रुड़की रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके लिए रेलवे की निर्माण संस्था ने 28 से 31 जनवरी तक ब्लॉक लिया है। इस दौरान दो जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रद रहेंगी। साथ ही एक गाड़ी को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है। जालंधर रेलवे स्टेशन पर सिटी यार्ड के पास काफी पुराना 28 नंबर पुल है। पुल को मजबूत बनाने के लिए रेलवे को इसके गार्डर बदलने हैं। रेलवे की निर्माण संस्था 28 से 31 जनवरी के बीच यह काम करेंगी। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से रेल मुख्यालय ने चार दिन का ट्रैफिक और ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) ब्लॉक मंजूर किया है। ब्लॉक का असर लक्सर हरिद्वार व लक्सर रुड़की रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा।

हिंदी हिन्द...