घाटशिला, अगस्त 27 -- धालभूमगढ़। मंगलवार को बड़ा संख्या में महिलाएं धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय पहुंची। इस क्रम में महिलाओं ने मैया सम्मान निधि के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन दिया। आवेदन में 31 अगस्त 2025 तक मैया सम्मान राशि दिलवाने की अपील की है। महिलाओं ने लिखित आवेदन में सभी मापदंडों के पूरा होने पर भी बीच-बीच में खाते में लाभुक राशि आने की बात कही है। अनियमित पैसों को नियमित और पूरा दिलवाने के लिए 31 अगस्त 2025 तक की समय सीमा देते हुए भुगतान न होने की स्थिति में 2सितंबर को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने की बात कही है। ज्ञापन देने में जोबा मुर्मू, मालती मुर्मू, रीना मंडल, मालावती सोरेन, प्रमिला सोरेन, मंजुला हेंब्रम, अंजना मुंडा, एवं विभिन्न पंचायत से आधा दर्जन महिलाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...