रामपुर, अगस्त 26 -- डीआईओएस अंजलि अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा में 2025-26 में पंजीकरण एवं क्लेम बिल डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। प्रथम स्तर पर विद्यालय द्वारा डाटा सत्यापित करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। द्वितीय स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा डाटा सत्यापित करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। डीआईओएस ने बताया कि सभी राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जिन लाभार्थियं द्वारा ओटीआर और क्लेम बिल डाटा अपलोड नहीं किया गया है। 31 अगस्त तक अपलोड एवं सत्यापित करा दें ताकि, कोई भी लाभार्थी छत्रवृति से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...