पाकुड़, अगस्त 25 -- परियोजना पदाधिकारी सह जिला परिषद मोतिउर रहमान के द्वारा सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पाकुड़ के बीपीओ व कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान कार्य में तेजी लाने का निर्देश मौजूद कर्मियों को दिया। उन्होंने बताया कि कार्य मांग प्रविष्टि लंबित रहने की बात कही। दीदीबाड़ी स्वीकृति में एई, जेई के लॉगिन पर एमआर पेंडिंग तथा जीआरएस के द्वारा डिजिटल फाइल पेंडिंग के प्रति कम्प्यूटर अपरेटरों से जानकारी लिया। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाया जाय। कम्प्यूटर ऑपरेटरों को बताया कि पेडिंग पड़े सभी कार्यों को 31 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीपीओ अजित टुडू को निर्देश दिया कि सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों से नियमित काम लें, ताकि किसी भी तरह का कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहे। मौके पर कम्प्यूट...