गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में 31 अक्तूबर को देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त श्रम आयुक्त और इस आयोजन के नोडल अधिकारी कुशल कटारिया ने बताया कि इसमें 5 हजार से अधिक नागरिकों के भाग लेने की संभावना है। सितंबर में आयोजित नमो युवा रन की सफलता के बाद यह पहला बड़ा आयोजन होगा, जिसमें इतनी अधिक जनभागीदारी होगी। बुधवार को एएलसी कुशल कटारिया ने आयोजन स्थल ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। रन को शुक्रवार की सुबह 7 बजे मुख्यातिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह दौड़ ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होगी, मेदांता अस्पताल के सामने से होते हुए बख्तावर चौक से यू-टर्न लेकर वापस आयोजन स्थल पर ह...