रुद्रपुर, जनवरी 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एएसआई पुष्कर सिंह चौधरी की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, 49 वर्षीय पुष्कर सिंह चौधरी मूल निवासी ग्राम बिसराड़ी चम्पावत 31वीं वाहिनी पीएसी में एएसआई के पद पर तैनात थे। वह परिजनों के साथ कौशल्या एनक्लेव में रहते थे। बुधवार शाम उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजन उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर बगवाड़ा चौकी से एसआई मोहन जोशी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही म...