मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 309 केंद्रों पर मरीजों को टेली मेडिसिन की सेवा नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई है। मरीजों को टेली मेडिसिन की सेवा ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत दी जाती है। टेलीमेडिसिन सेवा नहीं चलने पर सीएस ने गहरी नाराजगी जताई है और सभी पीएचसी प्रभारियों को इसे तुरंत ठीक करने को कहा है। सीएस ने इस बारे में एक पत्र भी सभी पीएचसी प्रभारियों को लिखा है। ई-संजीवनी सेवा नहीं चलने से पूरे बिहार में जिले का टेली मेडिसिन में 35वां स्थान है। सीएस ने पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जहां-जहां टेली मेडिसिन की सेवा मरीजों को नहीं मिल रही है, वहां के एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...