बेगुसराय, जनवरी 16 -- बीहट। बरौनी हर्ल यूनिट के सीएसआर फंड से बरौनी समेत तीन अन्य प्रखंडों के कुल 308 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिये जाएंगे। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की ओर से सभी दिव्यांगों को मार्च के अंत तक सहायक उपकरण दिए जाएंगे। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के प्रतिनिधि डा. पिनाकी गाइन ने बताया कि दिव्यांगता परीक्षण शिविर के जरिये 12 जनवरी को बरौनी में 44 , 13 जनवरी को चेरियाबरियारपुर में 150, 14 जनवरी को मटिहानी में 43 तथा 15 जनवरी को तेघड़ा स्थित बुनियाद केन्द्र परिसर में 71 दिव्यांगों का परीक्षण कर सहायक उपकरण के लिए चयन किया गया है। हर्ल के कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि हर्ल की ओर से प्रतिवर्ष सीएसआर फंड से दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण दिया जा रहा है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान ...