नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- A-1 Limited Share Price: मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक ए-1 लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। इसके पीछे की वजह कंपनी की तरफ से दी जानकारी है। ए-1 लिमिटेड ने दी जानकारी में बताया है कि घरेलू कंपनियों के साथ कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड की सप्लाई के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते का ऐलान किया है। बता दें, ए-1 लिमिटेड ने शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के बाद यह जानकारी दी है। यह भी पढ़ें- एलन मस्क ला रहे हैं सबसे बड़ा IPO, पैसा लेकर हो जाइए तैयारक्या है काम कंपनी ने दी जानकारी में कहा कि गुजरात नर्मदा वैली फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के बीच 10,000 मैट्रिक टन कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड के लिए सप्लायर के तौर पर काम करेगी। बता दें, गुजरात नर्मदा वैली फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स इस एसिड का उत्पादन करेगी।...