मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय परिसर का माहौल बेहद खास रहा। विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक के सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के सम्मान में विश्वविद्यालय सभागार में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. संजय कुमार और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, प्रो. अलका (साइंस कॉलेज, पटना), प्रो. पूनम कुमारी (मगध महिला कॉलेज, पटना), जेआरएस कॉलेज जमालपुर के प्रभारी प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन, केएसएस कॉलेज लखीसराय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. गिरीश चंद्र पांडे, विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. महेश्वर मिश्रा और प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद ...