गढ़वा, जनवरी 8 -- बड़गड़ , प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गड़ में गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शांति देवी, उप प्रमुख दीपिका खलखो, सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम जयसवाल व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट दीप प्रज्ज्वलित कर किया।स्वास्थ्य मेला में प्रखंड के विभिन्न गांवों से 300 से अधिक महिला व पुरुषों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया, फाइलेरिया, अंधापन, एनसीडी, यक्ष्मा, कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन एवं आयुष्मान कार्ड से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच, परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते ह...