श्रीनगर, जून 9 -- विकासखंड कीर्तिनगर के डागर, अकरी-बारजुला व हिसरियाखाल पट्टी में जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर आधार शिविर आयोजित किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर सौम्या गर्ब्याल ने भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों की दस्तावेजों सबंधी समस्याओं का निराकरण किया। आगामी 14 जून तक विभिन्न क्षेत्रों में आधार संशोधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कीर्तिनगर ब्लाक के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण अपने आधार में संशोधन के लिए ब्लॉक मुख्यालय नहीं पहुंच पाते थे। ऐसे में ग्रामीणों को अन्य आवश्यक दस्तावेजों को बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डागर पट्टी संघर्ष समिति के संयोजक गौरव राणा ने बताया कि गुरुवार पांच जून से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में संशोधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक तीन सौ से अधिक ग्रामीण सेवाओं का लाभ ले ...