गाजियाबाद, जुलाई 27 -- गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के आरोप में गिरफ्तार हर्षवर्धन जैन के तार 300 करोड़ रुपए के घोटाले से भी जुड़ रहे हैं। कवि नगर में जैन के फर्जी दूतावास पर छापेमारी के दौरान पुलिस को विवादास्पद धर्मगुरु चंद्रास्वामी और सऊदी अरब के एक हथियार डीलर के साथ उसकी तस्वीरें भी बरामद हुईं। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए हर्षवर्धन जैन के खिलाफ जांच के दौरान 300 करोड़ रुपए के घोटाले से उसके जुड़े होने की संभावना का पता चला है। गाजियाबाद के कवि नगर में जैन के फर्जी दूतावास पर छापेमारी के दौरान पुलिस को विवादास्पद धर्मगुरु चंद्रास्वामी और सऊदी हथियार डीलर अदनान खशोगी के साथ उनकी तस्वीरें बरामद हुईं। चंद्रास्वामी 80 और 90 के दशक में सुर्खियों में आए। उन्हें तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों- पीवी नरसिम्...