नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- चीन के मौसम विभाग ने दक्षिणी क्षेत्रों में आने वाले शक्तिशाली चक्रवात 'मत्मो' के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह 2025 का 21वां प्रमुख तूफान है, जो धीमी गति से दक्षिणी तटीय भागों की ओर अग्रसर हो रहा है। राष्ट्रीय मौसम केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक, शनिवार सुबह लगभग 5 बजे यह टाइफून 18 डिग्री उत्तर अक्षांश और 117.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर मौजूद था। इसकी वर्तमान गति 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। यदि इसकी दिशा और गति में कोई बदलाव न हुआ, तो यह ग्वांगडोंग प्रांत के डियानबाई और हैनान प्रांत के वानिंग के बीच किसी स्थान पर तट से टकरा सकता है। चक्रवात 'मत्मो' उत्तर-पश्चिम दिशा में प्रतिघंटा लगभग 25 किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, जिसके कारण तटीय शहरों में ...