बिजनौर, अगस्त 20 -- जिले के व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 30 हजार पंजीकृत व्यापारी कवर में आएंगे। इनमें से 15 हजार प्रदेश जीएसटी और 15 हजार केंद्र जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य दुर्घटना की स्थिति में व्यापारियों और उनके आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद इसका नाम बदलकर मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना कर दिया और योजना को और प्रभावी बनाया। पहले इस योजना में अधिकतम 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज था। जिसे बढ़ाकर वर्ष 2020 में 10 लाख रुपये कर दिया गया है। योजना के तहत जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी बिना किसी प्रीमियम दिए यदि किसी दुर्घट...