इटावा औरैया, अक्टूबर 23 -- इटावा, संवाददाता। दीवाली के बाद इटावा में नकली नोट खपाने का बड़ा नेटवर्क बेनकाब हुआ है। सैफई पुलिस ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान नकली करेंसी गिरोह के पांच सदस्यों को धर-दबोचा। इनके पास से 30,200 की जाली भारतीय मुद्रा, एक तमंचा, दो कारतूस, कार और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह लोग आगरा के बाह निवासी योगेश उर्फ करुआ से नकली नोट खरीदकर उन्हें बाजार में असली मुद्रा की तरह चलाते थे। गिरोह के सरगना की तलाश है। सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ खड़कोली पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि कुछ लोग तुलसीपुर मोड़ के पास कार में बैठे हैं, इनके पास नकली नोट हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार सवार भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार पांच लो...