नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पायलट सुमीत सभरवाल के पिता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने विमान हादसे में न्यायिक निगरानी में जांच की मांग की है। साथ ही, उन्होंने कहा है कि उनके बेटे का 30 सालों का बेदाग करियर था और इस दौरान एक भी हादसा नहीं हुआ था। एयर इंडिया-171 विमान हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी और विमान में सिर्फ एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई थी। पिता ने एक रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज की अगुवाई वाले पैनल से जांच करवाने की मांग की है और कहा है कि चूंकि पायलट अब दुनिया में नहीं है, इसलिए अपना बचाव नहीं कर सकते हैं। विमान ऑपरेट करने वाले पायलट सुमित के पिता पुष्करराज सभरवाल और फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स इस मामले में याचिकाकर्ता हैं। उनका कहना है कि विमान हाद...