गंगापार, सितम्बर 12 -- जनपद प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में करीब 20 बीघे में निर्मित कोल्ड स्टोरेज 1994-95 से बंद है। जिसके दोबारा शुरू होने की उम्मीद जग गई है। क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष जताते हुए कहा कि यदि कोल्ड स्टोरेज सरकार द्वारा शुरू किया गया तो क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा। इसके अलावा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। संजीव कुमार युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवाबगंज स्थित बंद कोल्ड स्टोरेज को दोबारा चालू कराने के संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने जिक्र किया था कि नवाबगंज स्थित कोल्ड स्टोरेज वर्ष 1994-95 से बंद पड़ा है। जिसे कई बार किराए पर देकर संचालित करने का प्रयास किया गया। वर्तमान में जेम पोर्टल पर आक्शन आईडी द्वारा जहां है जैसा है के आधार पर किराए पर देने के लिए आक्शन जारी किया गया है। ...