मधुबनी, सितम्बर 3 -- हरलाखी। बिटुहर गांव में मंगलवार की सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतिका की पहचान गांव के ही धनेश्वर मंडल की 30 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है। उसके पति दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। इधर सुबह 6 बजे गांव के ही कमला नहर के कैनाल से महिला का शव बरामद हुआ। महिला के परिजनों ने नहर के नाले से शव निकालकर घर ले गए। उसके बाद सूचना मिलने पर वहां हरलाखी थाना की डायल 112 की पुलिस पहुंची। इस घटना की खबर सुबह आसपास फैल गई। नहर के कैनाल में शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। पास के ही गांव मृतका के मायके के परिवार में सोठगांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मृतिका के दस वर्षीय पुत्र ने अपने मामा को दिया। महिला के ससुराल वाले का कहना है कि महिला शौच को सुबह पांच बजे...