नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- AI के साइड इफेक्ट्स सामने आने शुरू हो गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस UK के वर्कफोर्स में धीरे-धीरे घुस रहा है, और एक नई स्टडी बताती है कि अगले 10 सालों में लाखों वर्कर्स पर इसका असर पड़ सकता है। नेशनल फाउंडेशन फॉर एजुकेशनल रिसर्च (NFER) की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, AI और ऑटोमेशन की मिली-जुली ताकतों की वजह से 2035 तक 3 मिलियन (30 लाख) तक कम-स्किल्ड नौकरियां खत्म हो सकती हैं। हालांकि रिपोर्ट में माना गया है कि इसी समय में पूरी इकॉनमी में लगभग 2.3 मिलियन (23 लाख) नई नौकरियां जुड़ सकती हैं, लेकिन ये फायदे बराबर नहीं बंटेंगे।किन जॉब्स पर खतरा, किसकी बढ़ेगी डिमांड सबसे बड़ी चिंता ट्रेड्स, मशीन ऑपरेशन्स और एडमिनिस्ट्रेटिव रोल्स में काम करने वाले लोगों के लिए है, जिन्हें मशीनों या सॉफ्टवेयर से रिप्लेस होने का सबसे ज्यादा ख...