मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा में जब्त 30 लाख की शराब मामले का उत्तर बिहार में सक्रिय बड़े सिंडिकेट से तार जुड़ गया है। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए सिंडिकेट के मुख्य सरगना रवि सहनी उर्फ रवि मास्टर सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रवि मास्टर हिस्ट्री शीटर चुन्नू ठाकुर का शागिर्द बताया जा रहा है। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि उत्तर बिहार के कई जिलों में शराब के सिंडिकेट से रवि मास्टर जुड़ा हुआ है। हिस्ट्री शीटर चुन्नू ठाकुर के जेल जाने के बाद रवि सिंडिकेट की कमान संभाल रहा है। बताया कि यह सिंडिकेट हरियाणा के सोनीपत से लगातार शराब की बड़ी खेप मंगवा रहा है। एक सप्ताह पूर्व सरैया थाना क्षेत्र में पकड़ी गई शराब लदी गाड़ी भी उसी सिंडिकेट की थी। करजा में जब्त की गई 3240 शराब मामले में थानेदार के बयान पर प्राथमिक...