नई दिल्ली, अगस्त 11 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (11 अगस्त 2025) 30 लाख किसानों के बैंक खातों में Rs.3,200 करोड़ की फसल बीमा राशि ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम राजस्थान के झुंझुनू में होगा, जहां वहां के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहेंगे। भारत का हर वो किसान जिसकी फसल प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई हो, PMFBY के लाभ ले सकता है। चाहे वो छोटा किसान हो या बड़ा, सभी के लिए दरवाजे खुले हैं।योजना के फायदे इस योजना में किसानों को बाढ़, सूखा या ओलावृष्टि जैसी मुसीबतों में फसल नुकसान का मुआवजा मिलता है। पैसा सीधे उनके बैंक खाते में आता है, जिससे वे दोबारा खेती शुरू कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात? किसान घर बैठे ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं, दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। हर फसल ...