दुमका, जनवरी 22 -- दलाही, प्रतिनिधि।मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बास्कीडीह पंचायत के आस्ताजोड़ गांव स्थित मैदान में बुधवार नव युवक संघ बीचकोडा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेल का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया जहां मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य रंजीत मंडल, ग्राम प्रधान सदानंद पांडे और बलराम राय मैजूद उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला पांडे इलेवन बनाम तीर्थ इलेवन के बीच खेला गया पांडे इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर 137 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी तीर्थ इलेवन 10 विकेट खोकर महज 107 रन ही बना पाया और पांडे इलेवन 30 रन से क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बने। वहीं विजेता टीम को पंचायत समिति सदस्य रंजीत...